TrueCaller app के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे. जब भी आपके स्मार्टफोन में कोई अनजान नंबर से कॉल आती है तो TrueCaller app उस नंबर के बारे में पुरी जानकारी देता है. इस app के माध्यम से आप किसी unknown नंबर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है.
TrueCaller app एक ऐसा app है जिसमे आपको caller identification, call blocking, flash messaging और call recording जैसी सुविधा प्रदान करता है. TrueCaller app 1 जुलाई 2009 को लांच किया गया था. यह app True Software Scandinavia AB के द्वारा डवलप किया गया था. इस app के फाउंडर Alan Mamedi और Nami Zarringhalam थे जो कि पेशे से एक इंजिनियर थे. इस app का Head Office sweden के stockholm शहर में है.
यह app सबसे पहले ब्लैकबेरी डिजिटल फोन और माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के लिए शुरू किया गया था. जब यह इनमे अच्छी तरह से काम करने लग गया तो इसे सभी प्लेटफोर्म के लिए लांच कर दिया गया.
TrueCaller app एक बहुत ही लोकप्रिय app है. इस app की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि इस app के गूगल प्ले स्टोर पर 100 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड्स है और इसकी 4.5 से ज्यादा रेटिंग है।
TrueCaller app की प्रमुख विशेषतायें:-
TrueCaller app के माध्यम से आप घर बैठे पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है.
चाहे आप देश के किसी भी क्षेत्र में हो, आप इस app के माध्यम से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है.
इस app की मदद से आप अधिकतम 5 लाख तक का लोन ले सकते है.
इस app से लोन लेने पर आपको 5 वर्ष तक का समय मिलता है.
बिना किसी गारंटी के आप पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है.
24 घंटे में आपको लोन मिल जाता है.
TrueCaller app से आप किसी भी unknown नंबर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है.
इस app के माध्यम से आप spam और sms को ब्लाक कर सकते है.
कम से कम दस्तावेज में लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
TrueCaller app से पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यता
आवेदक की आयु 21 वर्ष से लेकर 55 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.
आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए.
आवेदक की मासिक आय 15000 रूपये या इस से अधिक होनी चाहिए.
आवेदक का cibil score अच्छा होना चाहिए.
आवेदक के पास कोई न कोई कमाई का जरिया होना चाहिए जिस से आप समय पर लोन को चुका सके।
TrueCaller app से पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
आवेदक के पास आधार और पैन कार्ड होना चाहिए.
आवेदक का आधार कार्ड उसके मोबाइल नंबर के साथ लिंक होना चाहिए.
आवेदक के पास वैध बैंक अकाउंट होना चाहिए.
आवेदक को kyc के समय अपनी सेल्फी सबमिट करनी होगी.
आवेदक के बैंक खाते में इन्टरनेट बैंकिंग की सुविधा होनी चाहिए.
TrueCaller app से कितना पर्सनल लोन मिलता है
जब भी आप किसी app से लोन के लिए आवेदन करते है तो उस app से मिलने वाले लोन की राशी आपकी प्रोफाइल, क्रेडिट हिस्ट्री और cibil score पर निर्भर करती है.
TrueCaller app से आप अपनी योग्यता के अनुसार 10 हजार रूपये से लेकर 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है. इस लोन को चुकाने के लिए आपको 3 माह से लेकर 5 वर्ष तक का समय मिलता है.
TrueCaller app के पर्सनल लोन की ब्याज दर और अन्य चार्ज
अगर आप TrueCaller app से पर्सनल लोन लेते है तो आपको लोन राशी पर 16% से ३९% तक का वार्षिक ब्याज देना होता है. इसके अलावा आपको लोन राशी का 2% से लेकर 8% तक का प्रोसेसिंग चार्ज देना होता है. और ये प्रोसेसिंग चार्ज आपको सिर्फ एक बार देना होता है. और इन सब चार्ज पर आपको जीएसटी भी देनी होती है.
अगर आप लोन का समय पर भुगतान नही कर पाते है तो आपको लेट फीस भी देनी होती है.
TrueCaller app से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया
TrueCaller app से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको app के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है जिसकी प्रक्रिया हमने निम्नलिखित बताई है –
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और TrueCaller app को डाऊनलोड करना है या आप इस लिंक के माध्यम से app को डाऊनलोड कर सकते है
उसके बाद आपको app में अपने मोबाइल नंबर से sign up करना है.
उसके बाद आपको अपना नाम और ई-मेल आईडी फिल करना है.
ये सारी जानकारी भरने के बाद आपको TrueCaller के होम पेज पर आ जाना है.
उसके बाद आपको ऊपर मेनू के आप्शन पर क्लिक करना है.
मेनू के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको कई आप्शन दिखाई देंगे जिसमे से आपको Personal loan के आप्शन पर क्लिक करना है.
जब आप इस आप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक फॉर्म मिलेगा जिसमे आपको अपनी बेसिक डिटेल्स फिल करनी होती है.
बेसिक डिटेल्स में आपको अपनी सामान्य जानकारी को फिल करना होता है जैसे – नाम, जेंडर, डेट ऑफ़ बर्थ, ईमेल आईडी और पिन code.
ये सारी जानकारी फिल करने के बाद आपको continue के आप्शन पर क्लिक करना है.
उसके बाद आपको अपने बिज़नेस से जुडी जानकारी को फिल करना है जैसे – कंपनी नाम, एम्प्लॉयमेंट डिटेल्स, मंथली सैलरी, सैलरी मोड और पैन कार्ड नंबर.
इसके बाद आपको check eligibility के आप्शन पर क्लिक करना है.
उसके बाद आपके सामने टर्म और कंडीशन का पेज खुलेगा.
आपको उसको ध्यान से पढना है और एक्सेप्ट पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक otp प्राप्त होगा.
आपको उस otp को फिल करना है और continue आप्शन पर क्लिक करना है.
इसके बाद यह app आपकी प्रोफाइल और cibil score के हिसाब से आपको लोन ऑफर दिखायेगा.
अगर आप लोन ऑफर से संतुष्ट है तो आपको इसे एक्सेप्ट कर लेना है.
इसके बाद आपको अप्लाई now पर क्लिक करना है.
इसके बाद आपको अपनी emi सेलेक्ट करना है और continue आप्शन पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपको यह जानकारी देनी होगी कि आप किस काम के लिए लोन का आवेदन कर रहे है?
उसके बाद आपको continue आप्शन पर क्लिक करना है.
उसके बाद आपको अपने document upload करना है.
document अपलोड करने के बाद आपको kyc करनी होगी और अपनी सेल्फी को सबमिट करना होगा.
उसके बाद आपको अपने बैंक खाते की डिटेल्स सबमिट करनी होगी.
उसके बाद आपको अपने लोन रीपेमेंट के लिए nach फॉर्म मिलेगा.
आपको उस nach फॉर्म पर esign करना होगा और उसको अपलोड करना होगा.
अपलोड करने के बाद आपको TrueCaller app के लोन अग्रीमेंट में esign करना होगा.
E-sign करने के बाद आपको फाइनल सबमिट पर क्लिक करना है।
इस तरह से आप आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते है. अगर आपके द्वारा दी गयी सभी जानकारी सही है तो आपका लोन आवेदन कंपनी के द्वारा एक्सेप्ट कर लिया जाता है और आपकी लोन राशी को 24 घंटे में आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दिया जाता है.
TrueCaller app से पर्सनल लोन लेते समय ध्यान रखने योग्य बातें
TrueCaller app में आपको लोन लेने के लिए E-Sign करना होता है जिस से आपकी लोन emi आपके खाते से अपने आप कट जाती है. TrueCaller app के लोन की emi हर महीने की 5 तारीख को आपके बैंक खाते से कट जाती है. TrueCaller app से अगर आप लोन लेते है और उसे समय पर नहीं चुका पाते है तो आपको लेट पेनल्टी देनी होती है. इस app की ब्याज दर बहुत ज्यादा है. पेनल्टी फीस बहुत ज्यादा होती है जो कि अधिकतम 600 रूपये है. अगर आप लोन का समय पर भुगतान नही कर पाते है तो इस से आपके cibil score पर बुरा प्रभाव पड़ेगा.