Rupeek Gold Loan Kaise Le In Hindi – जिनसे आप गोल्ड लोन ले सकते है. पर आज जिस एप्प के बारे में मैं बात करूँगा उस एप्प की मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन गोल्ड लोन ले सकते है. जी है दोस्तों इस एप्प की मदत से आपको कही बहार जाने की जरूरत नहीं होती, न ही किसी बैंक में जाके इंतजार करना होता, और न ही बैंक की लम्बी लाइन में लगना होता। यहाँ से लोन लेने पर आपको डोर स्टेप सर्विस मिलती है. आगे जानेंगे के रूपीक गोल्ड लोन क्या है और रुपीक ऐप से लोन कैसे ले सकते है।
कितनी ही बार ऐसा होता है के हमे पैसो की सख्त जरूरत पड़ जाती है, और हमारे पास इतना भी टाइम नहीं होता के हम बैंक से लोन अप्लाई कर दे. पर ऐसे में अगर आपके पास घर में गोल्ड रखा है और उसकी आपको अभी पहनने की जरूरत नहीं है तो आप उसका इस्तेमाल करके लोन भी ले सकते है. जी हां अब गोल्ड सिर्फ पहनने के या फिर बस इन्वेस्ट करने के ही काम नहीं आता. अब आप गोल्ड से लोन भी ले सकते है. आगे जानते है रूपीक गोल्ड लोन कैसे ले।
Contents show
Rupeek Gold Loan App Overview & Highlight
लोन का नाम Rupeek Gold Loan
लोन देने वाली कंपनी का नाम Rupeek
कितना लोन मिलता है 50 हजार से लेकर 20 लाख
कितने ब्याज पर लोन मिलता है 5.88% से लेकर 19.8%
आवेदन मोड ऑनलाइन/ऑफलाइन
कम से कम सोना चाइये 0.15 gms सोना
ऑफिशियल वेबसाइट https://rupeek.com/
Rupeek Gold Loan App Kya Hai?
इस एप्प को वर्ष 2015 में आईआईटी के पूर्व छात्र सुमित मनियार द्वारा लांच करा गया था.
यहाँ पर आपको लोन लेने के लिए आपका सोना रुपीक गोल्ड लोन एप्प को देना होगा, जिसके बदले आपको लोन दिया जायगा।
Read Also –
Dukan Ke Liye Loan Kaise Le
Kissht App Se Loan Kaise Le
PhonePe Se Loan Kaise Le
Rupeek Gold Loan Eligibility Kya Hai?
आपकी उम्र कम से कम 18 होनी चाहिए।
आपके खुद के पास अपना गोल्ड होना चाइये।
आपका गोल्ड 18karat का होना चाइये।
आपको बैंक खाते की जरूरत होगी जिसमे आपका पैसा आएगा।
मोबाइल नंबर की भी जरूरत होगी, एप्प चलाने के लिए।
आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
आपका credit score या CIBIL score 750 का हुआ चाइये।
Rupeek Gold Loan लेने के लिए कोनसे Documents चाहिए?
आपको KYC डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड़, वोटर ID पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी चीज की जरूरत होगी। एड्रेस प्रूफ के लिए भी आप इनमे से किसी भी डॉक्यूमेंट को लगा सकते है या फिर बिजली का बिल लगा सकते है.
Rupeek app से लोन लेने के फायदे?
आपको कई दिनों या इंतजार नहीं करना होता लोन लेने के लिए, यहाँ से आपको कुछ घंटो में ही लोन मिल जाता है.
चाहे आपकी लोन की amount बड़ी हो या फिर छोटी, आपको आपका लोन घर बैठे ही मिलेगा, आपको कही जाने की जरूरत नहीं है.
बैंको से लोन, या फिर कही और से गोल्ड लेने से कम इंटरेस्ट देना होता है.
यहाँ पर आपको काफी सारे ऑप्शन मिलते है लोन और इंटरेस्ट को वापस करने के लिए.
आप चाहे एकसाथ आखिर में दे, हर महीने दे, लम्प सम्प दे.
अगर आप डेट से पहले लोन का पैसा वापस करते है तो आपको कोई पेनल्टी नहीं देनी होती।
जैसा और कोई लोन लेने के लिए आपको अपनी मंथली इनकम शो करनी होती है, यहाँ पर आपको कोई भी इनकम शो करने की जरूरत नहीं होती।
अगर आप रिटायर्ड है और पेंशन आ रही है तो भी आप गोल्ड लोन ले सकते है.
आपका गोल्ड बिलकुल सेफ रहता है, इसके साथ ही कंपनी आपके गोल्ड का insurance भी कराती है.
Rupeek Gold Loan Rate – यहाँ पर आपको जो इंटरेस्ट देना होता है या फिर जिस इंटरेस्ट पर आपको लोन मिलता है वो इस प्रकार है. यहाँ पर आपको सबसे काम जो इंटरेस्ट देना होता है वो 0.49% से शुरू होता है और 1.65% हर महीने का देना होता है.
मतलब साल का 5.88% से लेकर 19.8% तक का देना होता है.
Rupeek App Se Kitna Gold Loan Milta Hai? रुपीक गोल्ड लोन एप्प से आप 50 हजार से लेकर 20 लाख तक का लोन ले सकते है. जो की आपको कुछ ही घंटो में मिल सकता है. पर लोन की सारी अमाउंट आपके गोल्ड की क्वालिटी, कितना गोल्ड है आपके पास, और कितने दिन के लिए लोन लेना चाहते है आप उस पर निर्भर करती है.
Rupeek App Se Gold Loan कितने दिनों के लिए मिलता है? अगर आप किसी भी एप्प, बैंक, या कंपनी से लोन लेना चाहते है तो पहले ये जरूर जान ले के वो कितने दिनों के लिए आपको लोन देती है, कही बाद में ऐसा न हो के आपको ज्यादा समय के लिए लोन चाइये था पर आपको उतने समय के लिए लोन नहीं मिल पाया।
अगर आप रुपीक एप्प से गोल्ड लोन लेना चाहते है तो वो आपको 4 महीनो से लेकर 6 महीने तक के लिए मिलता है.
Rupeek Gold Loan लेने के लिए कितना सोना होना चाइये? अगर आप रुपीक गोल्ड लोन लेना चाहते है तो आपके पास कम से कम 0.15 gms सोना होना चाइये। तभी आप रुपीक गोल्ड लोन ले सकते है.
Rupeek Gold Loan Kaise Le | रुपीक एप्प से गोल्ड लोन कैसे ले?
Credits Rupeek Rupeek Gold Loan Apply Online-
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाये।
सर्च बॉक्स में Rupeek Gold Loan टाइप करे.
एप्प को इनस्टॉल करे.
अपना मोबाइल नंबर डाले।
अब अपना नाम डालिये और कंटिन्यू पर क्लिक करिये।
अब आपके नंबर पर एक OTP आएगा जिको आपको एप्प में डालकर वेरीफाई करना होता है.
अब अपने शहर का नाम डालिये।
अब आपको ये सेलेक्ट करना होगा के आपको नई लोन चाइये या फिर पुराने लोन को ट्रांसफर करना कहते है.
अप्लाई नाउ पर क्लिक करिये।
अब जितना आपको लोन चाइये फॉर डालिये, और अपने सोने का वजन एंटर करिये।
अब दिखाई गयी गोल्ड लोन स्कीम में से अपने लिए स्कीम चुनिए।
अब अपने घर का एड्रेस डालिये।
अब आपको आपसे मिलने का समय डालना होगा। बताये गए एड्रेस और टाइम पर रुपीक की तरफ से अधिकारी आपके घर पर आकर आपसे मिलेंगे। घर पर ही आपके गोल्ड की वैल्यूएशन और डाक्यूमेंट्स वेरफिकेशन की जायगी। वेरिफिकेशन होने के बाद आपके लोन की एप्लीकेशन को आगे प्रोसेस कर देंगे। अब आपके लोन अमाउंट को आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जायगा, और गोल्ड को रुपीक अधिकारी ब्रांच में जाकर जमा कर देंगे। रुपीक गोल्ड लोन ऑफलाइन कैसे ले? अगर आप रुपीक गोल्ड लोन ओफ्लिने लेना चाहते है तो उसके लिए आपको नजदीकी रुपीक गोल्ड लोन की ब्रांच में जाना होगा और वह जाकर गोल्ड लोन के लिए अप्लाई करना होगा।
Rupeek Gold Loan को कैसे वापस करे या चुकाए?
Interest Payment – आपको लिए गए मूल राशि पर हर महीने Interest को देना होगा। Closed Payment या Bullet Payment – इसमें आपको लिए गए मूलधन और उस पर लगने वाले ब्याज दोनो को देना होगा। Partial Payment – आंशिक भुगतान के अंतर्गत आपको सिर्फ लिए गए मूल राशि का भुगतान करना होता है। जो भी शेष राशि बच जाती है उस पर Interest Calculation की जाएगी।
Rupeek Gold Loan Account को बंद कैसे करें?
अगर आप अपना Rupeek Gold Loan Account को बंद करना चाहते है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपना सारा मूलधन और ब्याज वापस करना होगा। और आपको अकाउंट क्लोज करने की रिक्वेस्ट डाल देनी है. जैसे ही आपका सारा प्रोसेस पूरा हो जाता है, आपका दिया गया सारा सोना आपको वापस कर दिया जाता है, और आपका अकाउंट बंद कर दिया जाता है. ध्यान रहे लोन वापस करने के लिए आपके पास काफी सरे ऑप्शन है जैसे internet banking, UPI, RTGS, IMPS or debit cards. आप इनमे से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते है लोन वापस करने के लिए.
Rupeek Gold Loan Customer Care Number क्या है? Rupeek Gold Loan Contact Number –
Rupeek se सम्पर्क करने के लिए care@rupeek.com इस ईमेल id का प्रयोग करे.
या फिर Rupeek Customer Care Number – 1800419800 पर कॉल करे.
Rupeek Gold Loan Reviews In Hindi Rupeek Gold Loan App के reviews की अगर बात करे तो सबसे अच्छी बात तो ये है के ये निर्मित एप्प है, और इस एप्प को अभी तक 1 लाख से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड करा है, और 20 हजार से ज्यादा reviews के साथ इस एप्प पर 4.4 की रेटिंग्स है. जो की काफी अच्छी है.
Read Also
Rupeek Gold Loan Branches कहा-कहा है? वैसे तो रुपीक गोल्ड लोन एप्प की शाखा 30 से ज्यादा शहरो में है पर कुछ मेजर शहरो के नाम मई दे देता हु.