Post Office में Recurring Deposit पर कम ब्याज दर से मिलती है लोन सुविधा, इस 2024

87/ 100

Recurring Deposit

Working अथवा नौकरी-पेशा वर्ग को ध्यान में रखते हुए post ऑफिस ने अरसा पहले Recurring Deposit(RD) योजना शुरू की थी, जिसके माध्यम से आप अपनी छोटी-छोटी समयबद्ध बचत को एक बड़ी बचत में तब्दील कर सकते हैं।
अपना काम शुरू करने या उसे जमाने के लिए या फिर आड़े वक्त में जब भी कोई व्यक्ति लोन लेने की सोचता है तो उसका पहला ध्यान कम ब्याज दर पर आसानी से मिलने वाले लोन की तरफ जाता है।

Recurring Deposit image

post ऑफिस Recurring Deposit(RD) भी उनमें से एक है। यहां पर मासिक अंतराल से नियमित निवेश करके आप आसानी से अपना बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। वहीं, एक साल बाद अपने बचत पर 50 प्रतिशत लोन भी ले सकते हैं।

बैंकिंग विशेषज्ञ बताते हैं कि डाकघर के Recurring Deposit में आप हरेक महीने एक सुनिश्चित रकम डालते रहेंगे तो फिर पांच साल बाद उसके मैच्योर होने पर आपके हाथ में एक बड़ी रकम होगी। वहीं, खास बात यह कि यदि किसी वजह से जब आपको बीच में ही पैसों की जरूरत पड़ेगी तो आप बिना RD तुड़वाए ही इसमें जमा रकम की आधी धनराशि पर लोन भी ले सकते है।

जानकारों की राय में, इसमें पर्सनल लोन की तुलना में कुछ कम ब्याज दर पर लोन आसानी पूर्वक मिलता है। लिहाजा, यहां पर हम आपको post ऑफिस Recurring Deposit(RD) पर लोन लेने के नियम और शर्तों के बारे में बताएंगे, ताकि ऐन मौके पर वह आपके काम आए।

जानिए, Recurring Deposit(RD) क्या है?

कामकाजी अथवा नौकरी-पेशा वर्ग को ध्यान में रखते हुए post ऑफिस ने अरसा पहले Recurring Deposit (RD) योजना शुरू की थी, जिसके माध्यम से आप अपनी छोटी-छोटी समयबद्ध बचत को एक बड़ी बचत में तब्दील कर सकते हैं। कहने का तातपर्य यह कि आप इसमें हर महीने अपनी सैलरी आने पर या अपनी नियमित कमाई में से एक सुनिश्चित रकम डालते रहें,

जिससे पांच साल बाद जब यह रकम मैच्योर हो जाएगी तो उस वक्त पर आपके हाथ में एक बड़ी रकम होगी, जिसे पाकर आप फुले नहीं समाएंगे। क्योंकि यहां पर पैसे जमा करने पर आपको ब्याज भी मोटी मिलती है, जो एक बड़ी रकम के रूप में तब्दील हो जाती है।।

Recurring Deposit शुरू होने के साल भर बाद ही मिलती है लोन की सुविधा, इसलिए पहले ही बनाएं योजना

डाकघर (post ऑफिस) की पांच साल वाली Recurring Deposit स्कीम में जब आप नियमानुसार लगातार बारह किस्त जमा कर लेते हैं तो फिर लोन की सुविधा का लाभ उठाने के पात्र बन जाते हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो Recurring Depositकी सुविधा लेने के लिए किसी भी जमाकर्ता को न्यूनतम एक वर्ष तक लगातार रकम डिपॉजिट करनी होगी।

ततपश्चात एक वर्ष बाद ही आप अपने खाता में जमा धनराशि का 50 प्रतिशत तक लोन ले सकते हैं। वहीं, कर्ज (लोन) की राशि का भुगतान भी आप एकमुश्‍त या फिर समान मासिक किस्‍तों में कर सकते हैं। यहां पर आपको ध्यान रखना होगा कि जब आप इस लोन को नहीं चुका पाएंगे

तो आपके Recurring Deposit खाते के मैच्योर होने पर लोन और ब्याज की राशि काटने के बाद जो रकम बचेगी, वो ही आपके खाता में जमा कर दी जाएगी। इसलिए इस लोन को लेने में या भुगतान करने में ज्यादा कोई खतरा भी नहीं है।

समझिए, Recurring Depositपर आपको कितना देना होगा ब्याज और कैसे मिलेगा लोन

यदि आप अपने RD खाता पर लोन लेते हैं तो आपको लोन की रकम पर ब्‍याज 2 प्रतिशत प्लस (+) RD खाते पर लागू ब्याज दर के रूप में देना होगा। उदाहरण के तौर पर, अभी RD पर 6.7 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। इसलिए जब आप RD पर लोन लेंगे तो आपको 8.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर लोन मिलेगा। फिर भी इसे सस्ता करार दिया जाता है, क्योंकि जब आप पर्सनल लोन लेंगे तो आपको ब्याज दर 10.50 प्रतिशत से 24 प्रतिशत तक चुकाना पड़ सकता है।

इसलिए RD लोन को सस्ता लोन समझा जाता है। post ऑफिस मैनेजर के मुताबिक, जब कोई व्यक्ति RD पर लोन की सुविधा का लाभ लेने के लिए अपने पासबुक के साथ लोन आवेदन प्रपत्र भरकर post ऑफिस में जमा करता है,तो post ऑफिस आपके लोन को प्रोसेस में डाल देता है, जिसके बाद वह तुरंत स्वीकृत भी हो जाता है।

Recurring Deposit के माध्यम से तैयार कीजिए बड़ा फंड, उसके लिए तुरंत खोलवा लीजिए अपना खाता

Recurring Deposit के माध्यम से कोई भी व्यक्ति आसानी पूर्वक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जब आप इसमें प्रत्येक महीने एक हजार रुपए निवेश करेंगे तो पांच साल बाद लगभग 71 हजार रुपए आपको मिलेंगे। वहीं, जब आप हर एक महीने 2 हजार रुपए निवेश करेंगे तो आपको 5 साल बाद तकरीबन 1.42 लाख रुपए मिलेंगे। अपने इस वित्तीय उद्देश्य की प्राप्ति के लिए कोई भी व्यक्ति Recurring Deposit(RD) अकाउंट खोल सकता है।

आप अपने छोटे बच्चों के नाम पर भी यह अकाउंट खोल सकते हैं। वहीं, आपके बच्चे के 10 साल या उससे अधिक उम्र होने पर इसे वह खुद ऑपरेट कर सकते हैं। इतना ही नहीं, तीन लोग मिलकर भी अपना संयुक्त खाता (Joint Account) भी खोल सकते हैं।

आप किसी भी post ऑफिस के जरिए अपना RD अकाउंट खोल सकते हैं। अब तो कई बैंकों में भी ऐसे खातों का प्रचलन बढ़ा है। इसलिए आप भी विलंब मत कीजिए और मौजूद अवसर का लाभ उठाइए।

x
SBI से लेना चाहते हैं Personal Loan, इतनी देगी होगी EMIसरकारी बैंक SBI ने एसएमई की सुविधा के लिए एक नई मुहिम की शुरुआत की है।Recurring Deposit पर आपको कितना देना होगा ब्याज और कैसे मिलेगा लोनEducation loan: पढ़ाई पूरी करने में नहीं होगी परेशानी,Improve Credit Score Quick In 2024
10 हजार रुपये डाउन पेमेंट कर घर लाएं Hero HF Deluxe बाइक, हर महीने50 लाख के Mudra Loan योजना का आज ही लाभ उठाएं जानेBest Loan Settlement in 2024chhath festival loan-क्यों गोल्ड लोन के लिए NBFCs की बजाय बैंक हैंchhath festival paytm loan 3 लाख तक का लोन पाने का सबसेdigital personal loan : यह बँक देगी सिर्फ 10 मिनिट मे 50Education loan: पढ़ाई पूरी करने में नहीं होगी परेशानी,Fake App:फेक लोन ऐप्स पर सरकार का कसता शिकंजा, GoogleFlipkart -फ्लिपकार्ट द्वारा दिए जा रहे एक शानदार ऑफर केGOOGLE PAY की सुविधा से झूमें छोटे व्यापारी, जानकर आप
SBI से लेना चाहते हैं Personal Loan, इतनी देगी होगी EMIसरकारी बैंक SBI ने एसएमई की सुविधा के लिए एक नई मुहिम की शुरुआत की है।Recurring Deposit पर आपको कितना देना होगा ब्याज और कैसे मिलेगा लोनEducation loan: पढ़ाई पूरी करने में नहीं होगी परेशानी,Improve Credit Score Quick In 2024