Skip to content

PMMY: सरकार ने दोगुनी कर दी मुद्रा योजना की लिमिट, 10 नहीं अब मिलेगा पूरे ₹20 लाख का कर्ज, जानें पूरी Detail.PM Mudra Yojana

pm mudra loan yojana image
81/ 100

PM Mudra Yojana: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत सीमा मौजूदा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये की जाएगी. इसे लेकर notifications जारी कर दिया गया है.

PM Mudra Yojana: सरकार ने देश में स्व-रोजगार को बढ़ावा देने के लिए दिए जाने वाले कर्ज प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) की सीमा दोगुनी कर 20 लाख रुपये कर दी है. वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने शुक्रवार को बयान में कहा, इस वृद्धि के जरिये हम मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) के समग्र उद्देश्य को आगे बढ़ाना चाहते हैं. इस संबंध में notifications जारी किया जा चुका है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई 2024 को केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत सीमा मौजूदा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये की जाएगी.

सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश करते हुए कहा था, “उन उद्यमियों के लिए मुद्रा ऋण की सीमा मौजूदा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये की जाएगी, जिन्होंने ‘तरुण’ श्रेणी के तहत पहले कर्ज लिया और उसे सफलतापूर्वक चुकाया है.”

क्या है पात्रता-PM Mudra Yojana

  • लोन के लिए apply करने वाला व्‍यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • apply करने वाले व्‍यक्ति की बैंक डिफॉल्‍ट हिस्‍ट्री नहीं होनी चाहिए.
  • जिस भी कारोबार के लिए मुद्रा लोन लेना हो, वह कॉरपोरेट संस्था नहीं होनी चाहिए.
  • लोन के लिए apply करने वाले का बैंक में अकाउंट जरूर होना चाहिए.
  • लोन के लिए apply करने वाले की उम्र 18 साल से ज्‍यादा होनी चाहिए.
  • तीन कैटेगरी में मिलता लोन
  • अगर आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के जरिए लोन लेना चाहते हैं तो किसी भी सरकारी-प्राइवेट बैंकों के साथ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक, नॉन फाइनेंशियल कंपनी में लोन के लिए apply कर सकते हैं. कैटेगरी के हिसाब से लोन की राशि की 3 लिमिट बनाई गई हैं, जिसे शिशु, किशोर और तरुण कहा जाता है.

PMMY के फायदे -PM Mudra Yojana

  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के जरिए आप अपनी जरूरत के हिसाब से 50 हजार रुपए से लेकर 20 लाख तक का लोन ले सकते हैं. लोन कोलैटरल फ्री होता है, साथ ही इस पर किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती.
  • इस स्‍कीम के तहत मिलने वाले लोन के भुगतान की कुल अवधि 12 महीने से लेकर 5 साल तक की होती है. लेकिन अगर आप इसे 5 सालों में नहीं चुका पाते हैं, तो इसकी अवधि को 5 साल आगे तक बढ़वा सकते हैं.
  • इस लोन की अच्‍छी बात ये भी है कि आपको मंजूर हुई Loan की पूरी रकम पर ब्याज नहीं लगता. सिर्फ उस Amount पर ब्याज लगता है, जो आपने मुद्रा कार्ड के जरिए निकालकर खर्च कर दी है.
  • अगर आप पार्टनरशिप में कोई बिजनेस कर रहे हैं, तो भी आप मुद्रा योजना के जरिए लोन ले सकते हैं. इसमें आपको तीन कैटेगरी में लोन मिलता है. कैटेगरी के हिसाब से ब्‍याज दर अलग-अलग होती है.
  • ऐसे करें apply
  • सबसे पहले मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट mudra.org.in पर जाएं.
  • होम पेज खुलेगा जिस पर तीन तरह के लोन शिशु, किशोर और तरुण के बारे में लिखकर सामने आएगा, आप अपने हिसाब से कैटेगरी का चुनाव करें.
  • एक नया पेज खुलेगा यहां से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा इस आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.
  • आवेदन फॉर्म को सही-सही भरें फॉर्म में कुछ कागजात की फोटोकॉपी मांगी जाएगी जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्‍थायी और बिजनेस के पते का प्रूफ, इनकम टैक्स रिटर्न और सेल्फ टैक्स रिटर्न की कॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो आदि को अटैच कर दें.
  • इस आवेदन फॉर्म को अपने नजदीकी बैंक में जमा कर दें. बैंक आपके आवेदन को वेरिफाई करेगा और इसके 1 महीने के भीतर लोन दे दिया जाएगा.
  • ऑनलाइन apply करने के लिए यूजर नेम और पासवर्ड बनाना होगा. उसकी मदद से मुद्रा लोन वेबसाइट पर लॉगिन होगा. यहीं पर आप ऑनलाइन apply कर सकते हैं.
x
10 हजार रुपये डाउन पेमेंट कर घर लाएं Hero HF Deluxe बाइक, हर महीने50 लाख के Mudra Loan योजना का आज ही लाभ उठाएं जाने50 हजार से 10 लाख तक का लोन मिलना शुरू | Apply NowBest Loan Settlement in 2024chhath festival loan-क्यों गोल्ड लोन के लिए NBFCs की बजाय बैंक हैंchhath festival paytm loan 3 लाख तक का लोन पाने का सबसेdigital personal loan : यह बँक देगी सिर्फ 10 मिनिट मे 50Education loan: पढ़ाई पूरी करने में नहीं होगी परेशानी,Fake App:फेक लोन ऐप्स पर सरकार का कसता शिकंजा, GoogleFlipkart -फ्लिपकार्ट द्वारा दिए जा रहे एक शानदार ऑफर के
50 हजार से 10 लाख तक का लोन मिलना शुरू | Apply NowSBI से लेना चाहते हैं Personal Loan, इतनी देगी होगी EMIसरकारी बैंक SBI ने एसएमई की सुविधा के लिए एक नई मुहिम की शुरुआत की है।Recurring Deposit पर आपको कितना देना होगा ब्याज और कैसे मिलेगा लोनEducation loan: पढ़ाई पूरी करने में नहीं होगी परेशानी,