PM Mudra Yojana: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत सीमा मौजूदा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये की जाएगी. इसे लेकर notifications जारी कर दिया गया है.
PM Mudra Yojana: सरकार ने देश में स्व-रोजगार को बढ़ावा देने के लिए दिए जाने वाले कर्ज प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) की सीमा दोगुनी कर 20 लाख रुपये कर दी है. वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने शुक्रवार को बयान में कहा, इस वृद्धि के जरिये हम मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) के समग्र उद्देश्य को आगे बढ़ाना चाहते हैं. इस संबंध में notifications जारी किया जा चुका है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई 2024 को केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत सीमा मौजूदा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये की जाएगी.
सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश करते हुए कहा था, “उन उद्यमियों के लिए मुद्रा ऋण की सीमा मौजूदा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये की जाएगी, जिन्होंने ‘तरुण’ श्रेणी के तहत पहले कर्ज लिया और उसे सफलतापूर्वक चुकाया है.”
क्या है पात्रता-PM Mudra Yojana
- लोन के लिए apply करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए.
- apply करने वाले व्यक्ति की बैंक डिफॉल्ट हिस्ट्री नहीं होनी चाहिए.
- जिस भी कारोबार के लिए मुद्रा लोन लेना हो, वह कॉरपोरेट संस्था नहीं होनी चाहिए.
- लोन के लिए apply करने वाले का बैंक में अकाउंट जरूर होना चाहिए.
- लोन के लिए apply करने वाले की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए.
- तीन कैटेगरी में मिलता लोन
- अगर आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के जरिए लोन लेना चाहते हैं तो किसी भी सरकारी-प्राइवेट बैंकों के साथ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक, नॉन फाइनेंशियल कंपनी में लोन के लिए apply कर सकते हैं. कैटेगरी के हिसाब से लोन की राशि की 3 लिमिट बनाई गई हैं, जिसे शिशु, किशोर और तरुण कहा जाता है.