Best PM Mudra Loan Scheme Application: इस योजना में मिलेगा 10 लाख रुपये का लोन, ऐसे करें आवेदन

84/ 100

PM Mudra Loan Scheme Application:

पीएम मुद्रा योजना की शुरुआत केंद्र सरकार के द्वारा की गयी है। इस योजना के तहत गाँव में रहने वाले सभी नागरिकों को स्वरोजगार शुरू करने हेतु लोन सुविधा प्रदान की जाएगी।गाँव में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह योजना केंद्र सरकार के द्वारा वर्ष 2015 में शुरू की गयी।गाँव के तहत आने वाले नागरिकों के लिए PM Mudra Loan Scheme के तहत लोन लेने की राह और भी आसान हो गयी है। यदि आप इस स्कीम के तहत लोन हेतु आवेदन करना चाहते है तो पीएम मुद्रा लोन योजना आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी नीचे दी गयी है।

केंद्र सरकार के माध्यम से ग्रामीणों को लोन सुविधा का प्रदान करने हेतु यह योजना लागू की गयी है। इस योजना के तहत ग्रामीणों के लिए सस्ती ब्याज दरों में लोन देने की सुविधा उपलब्ध की गयी है। जिसमे ग्रामीण नागरिक 50 हजार रूपए से लेकर 10 लाख रूपए की लोन राशि प्राप्त कर सकते है। इस स्कीम हेतु लोन राशि की समय अवधि 1 वर्ष के लिए तय की गयी है। यदि समय रहते लाभार्थियों के माध्यम से लोन राशि का भुगतान किया जाता है तो स्कीम के अनुसार ब्याज राशि में छूट प्रदान की जाएगी। लाभार्थियों को लोन प्रदान करने हेतु इसे तीन भागों में विभाजित किया गया है।

पीएम मुद्रा शिशु लोन योजना –के अनुसार लाभार्थियों स्वरोजगार शुरू करने हेतु 50 हजार रूपए तक की लोन सुविधा प्रदान की जाती है।


पीएम मुद्रा किशोर ऋण-के अंतर्गत 50 हजार रूपए से 5 लाख रूपए तक के लोन हेतु आवेदन किया जाता है।
पीएम मुद्रा तरुण योजना -के माध्यम से लाभार्थी नागरिक 10 लाख रूपए लोन राशि हेतु आवेदन कर सकते है।


PM Mudra Loan Scheme के लाभार्थी


प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ विशेष तौर पर वह सभी ग्रामीण नागरिक ले सकते है जो छोटे व्यवसाय करने वाले नागरिक है जैसे -दुकानदार ,फल सब्जी विक्रेता ,खाद्य सेवा इकाइयां ,मरम्मत की दुकाने ,लघु उद्योग ,मशीन परिचालन ,फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट आदि का व्यवसाय शुरू करने हेतु पीएम मुद्रा के तहत लोन हेतु आवेदन किया जा सकता है।

PMMY के अंतर्गत लाभार्थियों को लोन सुविधा प्रदान करने हेतु बिना गारंटी के लोन दिया जाता है। इसके साथ ही आवेदक व्यक्ति से किसी प्रकार का कोई शुल्क राशि भी नहीं ली जाती है। इस योजना के अंतर्गत लोन राशि लेने पर ब्याज दर 12 प्रतिशत है।

How to apply for PM Mudra Loan Scheme-पीएम मुद्रा लोन स्कीम हेतु ऐसे करें आवेदन

  • केंद्र सरकार की इस योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को लोन लेने के लिए नजदीकी बैंक शाखा में विजिट करना होगा।
  • बैंक शाखा में जाकर बैंक मैनेजर से पीएम मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन लेने हेतु सम्पर्क करना होगा।
  • इसके बाद लोन लेने हेतु PM Mudra Loan Scheme Application को प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को भरकर आवेदन पत्र के साथ मांगे गए अपने सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ सलग्न करना होगा।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को बैंक शाखा में जमा करना होगा।
  • बैंक शाखा के माध्यम से आवेदक व्यक्ति के आवेदन फॉर्म की जांच करके अप्रूवल के बाद लाभार्थी को लोन राशि प्रदान की जाएगी।

PM Mudra Loan online Aplly-मुद्रा लोन के लिए कैसे कर सकते हैं अप्‍लाई


इस योजना के तहत विभिन्‍न बैंकों की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मुद्रा लोन का फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद आप उसे सही जानकारियों के साथ भरकर संबंधित बैंक या संस्‍था में पूरे दस्‍तावेजों के साथ जमा कर दें।

क्‍या है मुद्रा लोन पाने का प्रोसेस ?
  1. आपको सबसे पहले मुद्रा लोन का फॉर्म भरकर पूरे दस्‍तावेजों के साथ बैंक में जमा करना होगा।
  2. इसके बाद बैंक आपके दस्‍तावेजों की जांच उच्‍च अधिकारियों के माध्‍यम से कराएगा।
  3. अगर दस्‍तावेज सही पाए गए तो आपका आवेदन आगे बढ़ाया जाएगा।
  4. अब आपके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर लोन के लिए मूल्‍याकंन किया जाएगा।
  5. जिसके बाद आपके लोन की धनराशि तय की जाएगी और यह लोन की राशि 10 दिनों के भीतर आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
x
SBI से लेना चाहते हैं Personal Loan, इतनी देगी होगी EMIसरकारी बैंक SBI ने एसएमई की सुविधा के लिए एक नई मुहिम की शुरुआत की है।Recurring Deposit पर आपको कितना देना होगा ब्याज और कैसे मिलेगा लोनEducation loan: पढ़ाई पूरी करने में नहीं होगी परेशानी,Improve Credit Score Quick In 2024
10 हजार रुपये डाउन पेमेंट कर घर लाएं Hero HF Deluxe बाइक, हर महीने50 लाख के Mudra Loan योजना का आज ही लाभ उठाएं जानेBest Loan Settlement in 2024chhath festival loan-क्यों गोल्ड लोन के लिए NBFCs की बजाय बैंक हैंchhath festival paytm loan 3 लाख तक का लोन पाने का सबसेdigital personal loan : यह बँक देगी सिर्फ 10 मिनिट मे 50Education loan: पढ़ाई पूरी करने में नहीं होगी परेशानी,Fake App:फेक लोन ऐप्स पर सरकार का कसता शिकंजा, GoogleFlipkart -फ्लिपकार्ट द्वारा दिए जा रहे एक शानदार ऑफर केGOOGLE PAY की सुविधा से झूमें छोटे व्यापारी, जानकर आप
SBI से लेना चाहते हैं Personal Loan, इतनी देगी होगी EMIसरकारी बैंक SBI ने एसएमई की सुविधा के लिए एक नई मुहिम की शुरुआत की है।Recurring Deposit पर आपको कितना देना होगा ब्याज और कैसे मिलेगा लोनEducation loan: पढ़ाई पूरी करने में नहीं होगी परेशानी,Improve Credit Score Quick In 2024