Skip to content

Best Personal Loan Tips Reviews 2022: लोन मे मिले रुपये को अपने गैर जरूरी कामों मे ना ले ।

shg loan image
78/ 100

Personal Loan- पर्सनल लोन इस तरह का लोन है जो उपभोगत को आसानी से बिना किसी भी गारंटी के मिल जाता है । जितनी जल्दी या मिलता है उतना ही ये ब्याज की दर बहुत महगी होती है । अगर इस लोन के रुपये को सही जगह पर इस्तमल ना किया जाए तो इसका भुगतान बहुत महगा पड़ता है ।

This image represents personal loan amouunt
Personal Loan Indian Rupees

शेयर मार्किट मे निवेश का रिस्क

शेयर मार्किट मे निवेश करना लाभ प्राप्त करने का एक अच्छा विकल्प हो सकता है लेकिन अगर आप शेयर मार्किट मे नए हो ओर पर्सनल लोन के रुपये को निवेश करते हो तो आपके लिए बड़ी मुसीबत होने वाली है ।

पहला तो ये आपके लिए नया है फिर आपको इसमे जितनी जल्दी आप इसमे लाभ पाने के मोका होता है उतना ही रिस्क इसमे आपका रुपये डूबने का खतरा राहत है । आपका ओवर कान्फिडन्ट आपको बहुत बड़े नुकसान मे आप को डाल सकता है । ऊपर से पर्सनल लोन की महगी EMI आपको बहुत परेशान कर सकती है ।

Personals Loan लेकर कभी भी पहले उधर चुकाने की गलती ना करे ।

Personals Loan के रुपयों से अपनी luxury lifestyle ओर स्टैटस को दिखना पड़ेगा महंगा ।

पर्सनल लोन की emi साधारण रूप से महगी होती है । ओर पर्सनल लोन के रुपयों से आप महगे फोन टूर पर घूमना के पर्सनल लोन का इस्तेमाल करते हो तो ये आपको भविष्य मे बड़ी तकलीफ मे डालने वाला है

इन शौक को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन का सहारा न लें. अपने शौक घर के बजट को ध्‍यान में रखकर पूरे करें. स्‍टेटस के चक्‍कर में इन शौक को पूरा करने के लिए अगर आप पर्सनल लोन लेते हैं, तो अपने लिए खुद मुश्किल पैदा करेंगे

x
10 हजार रुपये डाउन पेमेंट कर घर लाएं Hero HF Deluxe बाइक, हर महीने50 लाख के Mudra Loan योजना का आज ही लाभ उठाएं जाने50 हजार से 10 लाख तक का लोन मिलना शुरू | Apply NowBest Loan Settlement in 2024chhath festival loan-क्यों गोल्ड लोन के लिए NBFCs की बजाय बैंक हैंchhath festival paytm loan 3 लाख तक का लोन पाने का सबसेdigital personal loan : यह बँक देगी सिर्फ 10 मिनिट मे 50Education loan: पढ़ाई पूरी करने में नहीं होगी परेशानी,Fake App:फेक लोन ऐप्स पर सरकार का कसता शिकंजा, GoogleFlipkart -फ्लिपकार्ट द्वारा दिए जा रहे एक शानदार ऑफर के
50 हजार से 10 लाख तक का लोन मिलना शुरू | Apply NowSBI से लेना चाहते हैं Personal Loan, इतनी देगी होगी EMIसरकारी बैंक SBI ने एसएमई की सुविधा के लिए एक नई मुहिम की शुरुआत की है।Recurring Deposit पर आपको कितना देना होगा ब्याज और कैसे मिलेगा लोनEducation loan: पढ़ाई पूरी करने में नहीं होगी परेशानी,