Navi app नवी के सह-संस्थापक सचिन बंसल ने ₹5 लाख तक के तत्काल व्यक्तिगत लोन के लिए नवी ऐप लॉन्च किया है। “मध्यम आय वर्ग के भारतीयों के उद्देश्य से,
जो स्मार्टफोन और प्रौद्योगिकी के साथ सहज हैं, नवी ऐप ग्राहकों के लिए पूरी तरह से डिजिटल और संपर्क रहित प्रक्रिया के माध्यम से 36 महीने तक के कार्यकाल के साथ ₹5 लाख तक का तत्काल लोन प्रदान करता है,
” कंपनी ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में कहा।यह Google Play स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है और ग्राहक अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं, लोन और EMI राशि का चयन कर सकते हैं, और अपने बैंक खाते में लोन राशि प्राप्त करने के लिए अपना पैन और आधार नंबर दर्ज कर सकते हैं।
यह प्रक्रिया कागज रहित है और इसमें pay slip या बैंक स्टेटमेंट जैसे किसी भी दस्तावेज को अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है। ऐप को अप्रैल में बीटा मोड में लॉन्च किया गया था लेकिन अब इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है।
Navi personal loan review-नवी फिनसर्व के सीईओ समित शेट्टी ने कहा कि कंपनी अब देश भर के 150 शहरों में ऐप का विस्तार कर रही है।
पैसो की जरूरत हर किसी को होती है जिसके लिए हम किसी बैंक से लोन लेने की सोचते है । लेकिन बैंक से इतनी जल्दी लोन हमे नही मिल पाता है जिसके लिए हमे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है । आज के इस ब्लॉग में आपको बताने वाला हु । नवी लोन एप्प से कैसे इंस्टेंट पर्सनल लोन हम ले सकते है ।
एकदम डिजिटल प्रोसेस से नवी पर्सनल लोन एप्प से ।जब भी आपके साथ पैसो की दिक्कत होंगे तो “Navi Loan App” की मदत से आसानी से ले 5 लाख तक का “Personal Loan” Upto 36 Month के लिए ले सकते है ।
यहां से लोन हमे एकदम डिजिटल प्रोसेस से पेपरलेस मिल जाता है इसके लिए हमे कोई भी जगह जाने की जरूरत नही पड़ेगी । हम आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन के जरिये नवी लोन के जरिये लोन apply करेंगे ।
नवी लोन एप्प के बारे में बात की जाए तो यह 2020 में लांच कि गई कंपनी है “Navi Loan” Company Founder Sachin Banshal जी फ्लिपकार्ट के Co-Founder है । जिसने नवी लोन सर्विस को डिजिटल लोन प्लेटफार्म को 2020 साल में लांच किया । जिसकी मदद से कोई भी 18 साल से ऊपर उम्र वाले आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदत से 5 लाख Rs तक का पर्सनल लोन ले सकता । यह “Navi Loan” Company RBI Registered NBFCs कंपनी है । चलिए अब हम आपको एक-एक स्टेप करके NAVI
NAVI LOAN APP से कैसे लोन लेना है नीचे आपको जानकारी देते है ।
नवी एप्प (Navi App ) एक ऑनलाइन इंस्टेंट लोन प्लेटफार्म है । जो कि 5 लाख तक का ऑनलाइन लोन देते है 36 महीने तक के लिए ऑनलाइन लोन कोई भी आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से apply कर पायेगा । “Navi” लोन कंपनी का Founder “Sachin Banshal” जी फ्लिपकार्ट ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल कंपनी के भी मालिक है । 2020 मे लांच हुई “Navi Loan” कंपनी बाजार में । NBFCs में Navi Company ( Navi Technologies Pvt. Ltd. ) के नाम से रजिस्टर है ।
NAVI पर्सनल लोन ओर होम लोन राशि :
नवी लोन ऐप्प से घर बैठे ही पर्सनल लोन और होम लोन दोनो ही लोन को apply किया जा सकता है । पर्सनल लोन हमे ज्यादा से ज्यादा 5 लाख तक ही मिल सकता है और होम लोन हमे 1.5 Crore तक के ज्यादा से ज्यादा मिल जाएगा । Navi शुरू में पर्सनल लोन लांच किया था बाद में होम लोन भी ग्राहकों की सुबिधा के लिए लाया है बाजार में ।
NAVI एप्प से पर्सनल लोन कैसे ले ?
दोस्तो नवी एप्प से लोन लेने के लिए सबसे पहले नवी मोबाइल लोन एप्प को प्लेस्टोर से इनस्टॉल करना पड़ेगा और उसके बाद आपको “NAVI Loan” एप्प से एप्लीकेशन फॉर्म भरना पड़ेगा , और आपको पर्सनल लोन 5 लाख तक ज्यादा से ज्यादा लिमिट मिल जाती है नवी लोन एप्प से लोन लेने के लिए । और बिज़नेस लोन 1.5 करोड़ तक की apply कर सकते है ।
NAVI लोन एप्प से लोन के लिए आपके पास एक android मोबाइल फ़ोन जरूर होना चाहिए जिससे आप लोन apply करेंगे । और साथ मे आपके डॉक्यूमेंट जो भी NAVI लोन कंपनी लोन देने के लिए मांग करेंगे वहीं आपको NAVI एप्प के द्वारा अपलोड करने पड़ेगे ।
हम सबसे पहले प्लेस्टोर से “NAVI” लोन एप्प को इनस्टॉल कारेगे ।
रजिस्टर कीजिए आपके मोबाइल नंबर से NAVI एप्प को ।
अपनी कुछ जानकारी यहाँ भरे जैसे आपका नाम , पता ,और बाकी सारा जानकारी ।
आप जैसे ही अपनी जानकारी सब भरते हो वैसे ही आपको लोन राशि की लिमिट आपके सामने आती है ।
लोन राशि और उसे भरने की समयसीमा को चुनिए और अपनी जरूरत के हिसाब पर लोन राशि को आवेदन करे ।
यहां आपको दस्तावेज के लिए आपका आधार कार्ड , पैन कार्ड और सेल्फी अपलोड करे ।
लोन अपरोव हो जाने के बाद आप आपकी लोन राशि को बैंक खाता मे ले सकते हो ।
NAVI एप्प से लोन लेने के लिए आपको एक भारतीय होने चाहिए है ।
आपकी उम्र 18 से साल ऊपर होने की जरूरत है ।
NAVI लोन एप्प भारत मे मेट्रो सिटीज में और दूसरे बड़े सहरों में दिया जाता है अगर कोई गाव से है तो हो सकता है उनको NAVI इंस्टेंट पर्सनल लोन ना मिले उनका लोन आबेदन पत्र खारिज हो जाये ।
दस्तावेज क्या क्या लेती Navi एप्प
‘NAVI’ इंस्टेंट पर्सनल लोन एप्प से पर्सनल लोन और होम लोन दोनो ही दिया जाता है । और आज हम इस ब्लॉग के द्वारा “NAVI” पर्सनल लोन एप्प के बारे में बता रहे है ,आपको तो । नवी लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी । और साथ मे आपकी सेल्फी भी अपलोड करने की जरूरत पड़ेगी ।
आधार कार्ड । पैन कार्ड । NAVI लोन की कुछ जानकारी
लोन राशि : 10 हजार रुपय से 5, लाख रुपय तक
समय सीमा : 3 महीने से 36 महीने तक
ब्याज दर : 16% से 30% सालाना ब्याज ।
प्रोसेसिंग फी : 2.5%
NAVI Loan App की कुछ सुविधा
5, लाख तक ज्यादा से ज्यादा लिमिट ।
इंस्टेंट पैसा ट्रांसफर होते है आपका बैंक खाते में ।
कोई भी बैंक स्टेटमेंट और सैलरी स्लीप की जरूरत नही है ।
100% पेपरलेस है नवी ऑनलाइन लोन से।
कम दस्तावेज के साथ लोन । कोई भी कागजात नही करना पड़ता ।
इंस्टेंट एलीविबिलिटी चेक किया जाता ।
कोई भी सेक्युरिटी डिपाजिट और की जरूरत नही पड़ती ।
उदाहरण अगर उदाहरण से समझाए आपको मान लीजिए अपने 50,000 रुपय का लोन लिया NAVI App से और 12 महीने के लिए लिया , जिसमे आपको 22% ब्याज दर की से , मासिक क़िस्त 4680 रुपय , तो आपको 12 महीने में जो लोन राशि भुकतान करना पड़ेगा 57632 रुपय । यहाँ प्रोसेसिंग फीस 1475 रुपय और ब्याज 6157 रुपय ।
NAVI Loan App Customer Care Number Customer Grievance +91 80108 33333 eMail: help@navi.com
दोस्तो नीचे आपको navi लोन कंपनी का कस्टमर केअर नंबर दिया है जिससे आप सीधा ही कांटेक्ट कर सकोगे । Navi loan contact number 80108 33333
उमीद है कि आपको अच्छे से जानकारी दे पाया हूं कैसे लेना है NAVI Finserv से लोन घर बैठे 5 लाख तक का 36 महीना तक कि ज्यादा से ज्यादा समय सीमा पर । तो चलिए अगर आपको ब्लॉग अच्छा लगा होगा तो जरूर इस पोस्ट को शेयर करे दोस्तो के साथ और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे । और भी कुछ जानकारी लेनी है NAVI लोन के ऊपर तो विजिट करे www.navifinserv.com