BEST MSME LOAN को बड़ी सौगात जल्द, 100 करोड़ रुपये की लोन गारंटी योजना पर फैसला करेगी कैबिनेट-वित्त मंत्री 2024
MSME कलक्टर संपर्क कार्यक्रम में लोन गारंटी योजना पर वित्त मंत्री ने कही बड़ी बात
केंद्रीय वित्त मंत्री ने राष्ट्रीय MSME loan क्लस्टर संपर्क कार्यक्रम में कहा कि 100 करोड़ रुपये की ऋण गारंटी योजना जल्द ही मंत्रिमंडल के सामने रखी जाएगी. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के तुरंत बाद MSME मंत्रालय और बैंकों के माध्यम से गारंटी प्रदान करने वाली योजना को लागू किया जाएगा.
वित्त मंत्री ने MSME के लिए कार्यशील पूंजी के बारे में कहा Nirmala Sitaraman
उन्होंने कहा, ‘‘बहुत लंबे समय से यह शिकायत रही है कि MSME को बैंकों से कार्यशील पूंजी तो मिल जाती है, लेकिन उन्हें सावधि अवधि के लिए, संयंत्र और मशीनरी के लिए ऋण नहीं मिलता. अब इस योजना के तहत गारंटी दी जाएगी.’’ निर्मला सीता रमण ने कहा कि किसी तीसरे पक्ष की गारंटी की कोई जरूरत नहीं है,
‘‘सरकार आपको 100 करोड़ रुपये की गारंटी शक्ति देती है, फिर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एक नया क्रेडिट मूल्यांकन मॉडल विकसित करेंगे.’’ MSME क्षेत्र में योगदान के लिए कर्नाटक की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में 35 लाख MSME हैं और वे 1.65 करोड़ रोजगार प्रदान करते हैं.
भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के बारे में वित्त मंत्री ने कहा कि सिडबी छोटे कारोबार यों को समझता है. यह MSME की लोन जरूरतों को पूरा कर सकता है. यही कारण है कि MSME क्लस्टर में सिडबी की उपस्थिति MSME के लिए बहुत लाभकारी होगी.’’