Skip to content

Life Insurance Corporation Of India (LIC) से आप पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हो,भारतीय जीवन बीमा निगम,लोन के लिए आप अनलाइन ओर ऑफलाइन अपलए करे 2023।

Life Insurance Corporation Of India
78/ 100

अगर आपने LIC (Life Insurance Corporation Of India)की पॉलिसी ली है, तो आप उसके आधार पर अपनी जरूरत के लिए लोन आसानी से लोन ले सकते हैं. वैध एलआईसी की पॉलिसी होने पर देश का कोई भी बैंक आपको लोन दे देगा. लेकिन इसके लिए कई नियम और शर्तें भी तय की गई हैं.

Life Insurance Corporation Of India
Life Insurance Corporation Of India

देश के करोड़ों लोगों ने जीवन बीमा निगम (LIC) की तमाम पॉलिसी में निवेश किया है. एलआईसी अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के प्लान पेश करती है. एलआईसी की एलआईसी की स्कीम में शानदार रिटर्न के साथ निवेश की राशि भी सुरक्षित रहती है. इसलिए लोग बड़ी संख्या में इसके प्लान को लेते हैं. एलआईसी की स्कीम की खास

एलआईसी की स्कीम की खास बात यह भी है कि आप इस पर लोन भी ले सकते हैं एलआईसी जीवन बीमा योजना के बदले पर्सनल लोन भी देती है यह लोन यात्रा उच्च शिक्षा मेडिकल एमरजैंसी शादी ब्याह घर की मरम्मत आदि जैसे खर्चे के लिए लिए जा सकते हैं

किसे मिलता है लोन( Life Insurance Corporation Of India)?


पॉलिसी के बदले यह एक सुरक्षित लोन है जहां आपकी बीमा पॉलिसी को सिक्योरिटी के रूप में रखा जाता है यदि आवेदक लोन किसी भी वजह से लोन नहीं दे पता तो एलआईसी बीमा पॉलिसी के नीचे क्लेम राशि से इसकी भरपाई की जाती है अगर आपने बीमा पॉलिसी ली है तो एलआईसी की की सर्विस से इस बात की जानकारी हासिल कर सकते हैं इसके लिए कितने लोन के हकदार है अगर आपने बीमा पॉलिसी ली है तो एलआईसी की e-services से इस बात की जानकारी आप प्राप्त कर सकते हैं

यह सुरक्षित लोन होता है क्योंकि इसमें आपके पॉलिसी डॉक्यूमेंट को जमानत के रूप में रख लिया जाता है अगर आप कर्ज लेने वाले कर्ज लेने वाला लोन चुकाने में नाकाम होता है तो एलआईसी के नीचे रोटी या क्लेम की राशि में जहां कारण आती है

एल आईएलआईसी पर्सनल लोन के लिए न्यूनतम अवधि 6 महीने की होती है
लोन ब्याज राशि का भुगतान साल में दो बार यानी 6 मई महीने में पर 6 महीने में करना होता है एलआईसी पॉलिसी के बदले लोन लेने के लिए कुछ महत्वपूर्ण शर्तें भी रखी जाती है.


महत्वपूर्ण शर्ते भी रखी जाए इसलिए आवेदन की न्यूनतम आए इसके लिए आवेदन की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए आवेदन के पास एक वैद्य एलआईसी पॉलिसी होनी चाहिए लोन प्राप्त करने के लिए उपयोग की जाने वाली एलआईसी पॉलिसी के सिलेंडर मूल्य की गारंटी दी हो यानी ट्रम पॉलिसी पर यह सुविधा नहीं मिल सकती ।


कितना मिलता है लोन ?


एलआईसी केवल पॉलिसी के सिलेंडर मूल्य से 90% तक लोन देती है कुछ पेड़ अब योजनाओं के सामने में मामले में यह लिमिट पॉलिसी सेरेंडर मूल्य के 85% तक ही होता है दोनों ही मामलों में यह सिलेंडर मूल्य सिक्योरिटी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है लोन लेने के लिए कम से कम पॉलिसी का प्रीमियम 3 साल का जमा होना चाहिए

कैसे ऑनलाइन अप्लाई करे ?


आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से एलआईसी की पॉलिसी के बदले लोन की आवेदन कर सकते हैं अगर आपने एलआईसी की सेवा के लिए रजिस्टर किया है तो आप ऑनलाइन अकाउंट लॉगिन कर सकते हैं और इसी पोर्टल पर अपने आवेदन भी कर सकते हैं आवेदन जमा करने पर आपको अपने लोन अपडेट करने के लिए kyc डॉक्यूमेंट को अपलोड करना पड़ेगा या फिर पास के एलआईसी दफ्तर में जा भेज कर एक्टिवेट होने के बाद 3 से 4 दिन में भीतर अपना लोन मंजूर करा लिया जाता है

ऑफलाइन भी कर सकते हैं आवेदन आप ऑफलाइन तरीके से भी एलआईसी की पॉलिसी के बदले लोन की लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं आप एलआईसी कार्यालय में जाएं और केवाईसी डॉक्यूमेंट के साथ लोन के लिए आवेदन फॉर्म भर दे फिर पॉलिसी दफ्तर के साथ दस्तावेज के साथ उसे जमा करा दें .

Pvks 6 Cckw
LIC Loan Image

बस फिर कुछ समय पे आपको आपका लोन आपके अकाउंट में हो जाएगा ट्रांसफर हो जाएगा आपको बैंक डिटेल अपना आधार कार्ड अपना पैन कार्ड अपने फोटो इन सब को वेरीफाई कराना होगा कुछ समय के बाद आपके पास वेरिफिकेशन के लिए एलआईसी के दफ्तर से एक इंस्पेक्टर आता है ।

वेरीफाई करके जाएगा उसके बाद जितने भी सरकारी छुट्टी है उनको हटा करके जो वर्किंग डेज है 5 वर्किंग डेज में आपका लोन आपके अकाउंट में एलआईसी की तरफ से ट्रांसफर कर दिया जाएगा इस लोन की राशि आपके प्रेम के 90% से 5% तक होती है उन पैसे का आप घर के मरम्मत में शादी ब्याह में कर्ज मुक्ति में गाड़ी खरीदने में शिक्षा में स्वास्थ्य में इस चीज का इस्तेमाल आप कर सकते हो

तो एलआईसी की इस पॉलिसी का आप बहुत ही अच्छे से और बहुत ही सुव्यवस्थित तरीके एलआईसी की इस पॉलिसी का आप सुव्यवस्थित तरीके से फायदा ले सकते हो

x
10 हजार रुपये डाउन पेमेंट कर घर लाएं Hero HF Deluxe बाइक, हर महीने50 लाख के Mudra Loan योजना का आज ही लाभ उठाएं जाने50 हजार से 10 लाख तक का लोन मिलना शुरू | Apply NowBest Loan Settlement in 2024chhath festival loan-क्यों गोल्ड लोन के लिए NBFCs की बजाय बैंक हैंchhath festival paytm loan 3 लाख तक का लोन पाने का सबसेdigital personal loan : यह बँक देगी सिर्फ 10 मिनिट मे 50Education loan: पढ़ाई पूरी करने में नहीं होगी परेशानी,Fake App:फेक लोन ऐप्स पर सरकार का कसता शिकंजा, GoogleFlipkart -फ्लिपकार्ट द्वारा दिए जा रहे एक शानदार ऑफर के
50 हजार से 10 लाख तक का लोन मिलना शुरू | Apply NowSBI से लेना चाहते हैं Personal Loan, इतनी देगी होगी EMIसरकारी बैंक SBI ने एसएमई की सुविधा के लिए एक नई मुहिम की शुरुआत की है।Recurring Deposit पर आपको कितना देना होगा ब्याज और कैसे मिलेगा लोनEducation loan: पढ़ाई पूरी करने में नहीं होगी परेशानी,