आजकल के व्यस्त जीवन में किसे कब पैसों की जरूरत पड़ जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता। साथ ही कभी- कभी समझ भी नहीं आता की पैसों का जुगाड कैसे किया जाए। कहां से उधार ले किससे मांगे।
तो हम अपनी इस blog में आपको बताते हैं की आपको कहां से पैसों के जुगाड कर सकते हैं और चुकाना भी आपके लिए आसान होता है। आपको बताते हैं कुछ टिप्स जिसके साथ आप बिना किसी जोखिम वाला Loan हासिल कर सकते हैं।
यदि आपने किसी भी कंपनी की Insurance policy ली है तो आप उस पर भी आपको Loan मिल सकता है। ये Loan लेने के लिए आपको किसी नॉन-बैकिंग फाइनेंशल कंपनी (NBFC) या बैंक में संपर्क करना नहीं पड़ेगा। वहां से आपको पॉलिसी के बदले कम ब्याज पर आसानी से Loan मंजूर हो जाएगा।
Loan पर निर्भर करती हैं ब्याज दरें।
Insurance policy पर लिए गए Loan(Loan) पर कितना ब्याज देना होगा, यह प्रीमियम के अमाउंट और किश्तों की संख्या के हिसाब से निकाली जाएगी। अगर प्रीमियम और किश्तों की संख्या ज्यादा होगी तो ब्याज की दर उतनी ही कम होगी। ज़्यादतर Insurance policy पर लिए गए Loanपर ब्याज की दरें 10 से 12 प्रतिशत के बीच होती हैं।
क्या LIC Company से भी loan ले सकते है ?
Insurance policy वाली कंपनी से भी ले सकते हैं Loan: मालूम हो आपको Loan आपकी बीमा कम्पनी से भी मिल सकता है। कंपनी आपके चुकाए गए बीमा प्रीमियम के आधार पर आपको Loan की रकम तय करेगी। वो Loanआपको नियत समय में चुका देना होगा। यदि किन्हीं कारणों से आप Loanनहीं चुका पाते तो आपके कुल प्रीमियम में से Loanकी राशि काटकर बाद में वापस कर दी जाती है।
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत : यदि आपको अपनी पॉलिसी के बदले Loan चाहिए तो आपको सबसे पहले अपनी बीमा कंपनी से संपर्क करना होगा। वहां से Loanफॉर्म ले और भरें। अगर आप बैंक या फाइनेंशल कंपनी से Loanले रहे हैं तो उनके फॉर्म भी फिल करें।
इसके बाद सभी जरूरी कागजातों के ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स और उनकी एक-एक फोटोकॉपी साथ लेकर जाएं। Loanअमाउंट लेने के लिए आपको एक कैंसल चेक भी फॉर्म के साथ देना होगा। कागजातों के वेरिफिकेशन के कुछ समय बाद Loanअप्रूव हो जायेगा।