Skip to content

Google Pay से 1 मिनिट मे लोन मिलेगा ।

यह इमेज google pay के बारे मे है
83/ 100

Best Loan Google pay अपने user को बहुत ही अच्छा आसान तरीका ले कर आया है जिससे आप 1 लाख का लोन पा सकते हो सिर्फ 1 मिनट मे

यह इमेज google pay के बारे मे है
Google Pay Image

DMI FINANCE & Google Pay दोनों ने मिलकर अपने यूजर को 1 लाख का लोन 1 मिनट मे देने की सुविधा दी है ।

अगर आप को 1 लाख की जरूरत है , ओर आप google pay app का इस्तेमाल करते है तो आप को निराश होने की जरूरत नहीं है ।

  1. आप पहले से google pay को इस्तेमाल करते हो
  2. आप की क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी हो
  3. आपका स्मार्ट फोन हो
  4. आपका number आधार से जुड़ा हो
  5. आपका google pay aap updata हो

Google Pay यूजर्स को मिलेगा अब डबल फायदा

36 महीने के लिए मिलेगा लोन

आपको एक लाख रुपये के लोन (Personal Loan) की जरूरत पड़ जाती है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. अगर आप Google Pay यूज करते हैं, और आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी है तो आपको 1 मिनट के भीतर एक लाख रुपये तक का Personal Loan मिल जाएगा. DMI Finance Limited (DMI) ने Google Pay के प्लेटफॉर्म से डिजिटल पर्सनल लोन (Digital Personal Loan) ऑफर करने की इस सुविधा की शुरुआत की है.

Google Pay यूजर्स को मिलेगा डबल फायदा


अगर आप Google Pay यूज करते हैं तो आपको दो फायदे होंगे . आपको गूगल पे का कस्टमर एक्सपीरियंस मिलेगा, जिससे आप बखूबी परिचित हैं. दूसरा, इस प्लेटफॉर्म के जरिए DMI Finance आपको Instant Personal Loan दे देगा.

इन यूजर्स को मिलेगा लोन का फायदा


Google Pay यूज करने वाले सभी यूजर्स को लोन नहीं मिलेगा. अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी है तो ही आपको इस सुविधा का लाभ मिल पाएगा. इस सुविधा के तहत डीएमआई फाइनेंस द्वारा तय अहर्ता शर्तों (Criteria) के हिसाब से प्री-क्वालिफाइड एलिजिबल यूजर्स तय किए जाएंगे और उन्हें गूगल पे (Google Pay) के माध्यम से लोन ऑफर किया जाएगा. अगर आप इसके प्री-अप्रुव्ड कस्टमर है तो आपका Instant Loan Application रियल टाइम में प्रोसेस किए जाएंगे और आपको बैंक अकाउंट में तत्काल लोन का पैसा मिल जाएगा.

36 महीने के लिए मिलेगा लोन
इस सुविधा का इस्तेमाल करते हुए आप अधिकतम एक लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. इस रकम को अधिकतम 36 महीने में चुकाया जा सकता है. इस पार्टनरशिप के तहत Instant Loan की सुविधा 15,000 से ज्यादा पिन कोड के लिए शुरू की जा रही है.

ऐसे उठा सकते हैं फायदा

  • सबसे पहले Google Pay मोबाइल ऐप ओपन कीजिए.
  • अगर आप Pre-Approved Loan पाने के लिए एलिजिबल होंगे तो आपको Promotions के नीचे Money का ऑप्शन दिखेगा.
  • यहां आपको Loans पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके Offers का ऑप्शन ओपन हो जाएगा. इसमें DMI का ऑप्शन दिखेगा.
  • यहां आप देख पाएंगे कि इस ऑफर के तहत कोई व्यक्ति कम-से-कम कितनी रकम और अधिक-से-अधिक कितनी धनराशि का लोन ले सकता है. इसके साथ ही आप अन्य डिटेल्स देख पाएंगे.
  • इसके बाद आपको Application प्रोसेस पूरा करना होगा.
  • Application करने पर Loan Approved होते ही आपके बैंक अकाउंट में लोन की रकम आ जाएगी.
x
10 हजार रुपये डाउन पेमेंट कर घर लाएं Hero HF Deluxe बाइक, हर महीने50 लाख के Mudra Loan योजना का आज ही लाभ उठाएं जाने50 हजार से 10 लाख तक का लोन मिलना शुरू | Apply NowBest Loan Settlement in 2024chhath festival loan-क्यों गोल्ड लोन के लिए NBFCs की बजाय बैंक हैंchhath festival paytm loan 3 लाख तक का लोन पाने का सबसेdigital personal loan : यह बँक देगी सिर्फ 10 मिनिट मे 50Education loan: पढ़ाई पूरी करने में नहीं होगी परेशानी,Fake App:फेक लोन ऐप्स पर सरकार का कसता शिकंजा, GoogleFlipkart -फ्लिपकार्ट द्वारा दिए जा रहे एक शानदार ऑफर के
50 हजार से 10 लाख तक का लोन मिलना शुरू | Apply NowSBI से लेना चाहते हैं Personal Loan, इतनी देगी होगी EMIसरकारी बैंक SBI ने एसएमई की सुविधा के लिए एक नई मुहिम की शुरुआत की है।Recurring Deposit पर आपको कितना देना होगा ब्याज और कैसे मिलेगा लोनEducation loan: पढ़ाई पूरी करने में नहीं होगी परेशानी,