Gold ओर जमीन हमारी सबसे बड़ी सम्पति होती है अगर ये दोनों ही जिनके पास होती है वो हमेशा राजा होता है । ये दोनों ही हमे समृद्धि देती है ।
10 हजार रुपये डाउन पेमेंट कर घर लाएं Hero HF Deluxe बाइक, हर महीने
Gold ओर जमीन हमारी सबसे बड़ी सम्पति होती है अगर ये दोनों ही जिनके पास होती है वो हमेशा राजा होता है । ये दोनों ही हमे समृद्धि देती है ।
सोने को गिरवी रख बैंक से लोन लेना काफी आसान और सुरक्षित है. Gold Loan की रकम इस बात पर निर्भर होती है कि कर्ज लेने वाले शख्स के सोने की मार्केट वैल्यू और शुद्धता (purity) कितनी है. यह प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही सोने के बदले में आसानी से लोन मिल जाता है. बिजनेसमैन, नौकरीपेशा लोग, अपना रोजगार करने वाले या और कोई भी शख्स Gold Loan के लिए अप्लाई कर सकता है. शर्त सिर्फ इतनी है कि उसके पास गिरवी रखने के लिए पर्याप्त सोना होना चाहिए।
Gold Loan के लिए बाकी लोन के मुकाबले काफी कम कागजी कार्रवाई करनी पड़ती है. महज कुछ घंटे या एक-दो दिन में ही Gold Loan मिल जाता है. गोल्ड के बदले मिले लोन की रकम का इस्तेमाल आप मेडिकल इमरजेंसी, शादी, विदेश यात्रा या अन्य जरूरी कामों को पूरा करने में कर सकते हैं. इस लोन के लिए गोल्ड के आलावा किसी अन्य कीमती चीज को कर्ज देने वाले या लोन जारी करने वाले बैंक के पास रखने की जरुरत नहीं पड़ती है.
आपका सोना सिक्योरिटी देता है यही कारण है कि बैंक या दूसरे वित्तीय संस्थान बाकी लोन की अपेक्षा आपको कम ब्याज पर Gold Loan मुहैया कराता है. जबकि सामान्य लोन में बैंकों के पास सिक्योरिटी का अभाव होता है जिसकी वजह से बैंक इस पर कर्ज लेने वाले शख्स को ज्यादा ब्याज दर पर लोन जारी करते हैं. इसलिए अगर कभी आपको पैसों की जरुरत हो और आप उसके लिए गोल्ड ज्चैलरी को गिरवी रखने के लिए तैयार हैं, तो Gold Loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ऐसे में लोन देने वाला बैंक या कर्ज देने वाली कंपनी आपके सोने (गोल्ड ज्वैलरी) की मार्केट वैल्यू और क्वॉलिटी के आधार पर लोन देने को तैयार होते हैं।
विवाद से बचने के लिए बैंक आप से आपके गोल्ड के मालिकाना हक और क्वॉलिटी से जुड़े कुछ दस्तावेज भी मांग सकता है. बैंक Gold Loan जारी करने से आपकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए KYC की प्रक्रिया भी पूरी करवाते हैं, इसके बाद आपको गोल्ड ज्वैलरी के बदले लोन मिल जाता है.
Gold Loan की रकम ईएमआई (EMIs) के रूप में चुकाई जा सकती है. कुछ मामलों में बैंक गोल्डलोन चुकाने के लिए निश्चित समय में एकमुश्त भुगतान का विकल्प भी देते हैं. गोल्डलोन चुकाने का समय 1 से 5 साल के बीच हो सकता है. हालांकि इस बारे में हर एक बैंक या कंपनी की पॉलिसी अलग-अलग हो सकती है. आप चाहें तो Gold Loan तय समय से पहले भी चुका सकते हैं लेकिन इसके लिए कर्ज देने वाला बैंक या कंपनी अतिरिक्त चार्ज भी लगा सकती है. इन सभी शर्तों और नियमों को Gold Loan लेने से पहले ही अच्छी तरह चेक कर लेना चाहिए.
अगर ग्राहक Gold Loan के लिए बैंक या कर्ज देने वाली कंपनी को तय समय के मुताबिक लोन की EMI का भुगतान नहीं कर पाते, तो उन्हें एक notice भेजा जाता है. notice के बाद भी अगर कर्ज की किस्त नहीं चुकाई जाए, तो बैंक सोने को बेचकर लोन की रकम वसूल कर सकता है. लोन अगर निर्धारित समय बीत जाने के बाद चुकाया जाए, तो उस पर ब्याज के अलावा पेनाल्टी चार्ज भी देना पड़ सकता है।
अगर आप ने Gold Loan लेने का फैसला ले लिया है तो आपको विश्वसनीय बैंकों या कंपनियों के नियमों, शर्तों, लोन की अवधि, EMI समेत अन्य पहलुओं को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए और आपस में उनकी तुलना भी करना चाहिए. फिर अपनी सुविधानुसार डील करनी चाहिए. Gold Loan जारी हो जाने बाद उसे निर्धारित समय पर चुकाना चाहिए. ऐसा करने से आपके क्रेडिट स्कोर में सुधार होता है. अगर आप ऐसा करने से चूक जाते हैं तो फिर भविष्य में आपको लोन लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
Gold Loan हमेशा उस बैंक या कर्ज देने वाली कंपनी से लेना चाहिए जो आपके गोल्ड ज्वैलरी को सुरक्षित रखें और तयशुदा समय पर लोन चुकाने के बाद सभी शर्तों को मानते हुए आपका गोल्ड वापस कर दे. आपके लिए यहां कुछ बैंको के 5 लाख तक के गोल्ड लोन, 2 साल में चुकाने की शर्तों और EMI की तुलना की गई है.