Skip to content

Best education loan, student low cost EMI in 2022|बच्चों की पढ़ाई के लिए सबसे सस्ता और अच्छा एजुकेशन लोन जिसकी ब्याज दरें भी सबसे कम है ?

this image represents Best loan in 2022,CREDMATE LOAN APP
85/ 100

सभी छात्रों के लिए बहुत ही जरूरी है महत्वपूर्ण अपडेट जिसके जरिए सभी स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ा सकते हैं तो आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं एजुकेशन लोन के बारे में चलिए जानते हैं बैंकों की कम ब्याज दरों के बारे में कई बैंकों ने एजुकेशन लोन की ब्याज दरों को घटाकर 6.75 से 7.15 फ़ीसदी तक कर दी है जिससे एजुकेशन लोन की ईएमआई (EMI) काफी कम हो गई है

credmate app image 1
EDUCATION LOAN IMAGE

Education loan interest Rates

:: विदेश में पढ़ना कई सारे स्टूडेंट्स के लिए सपना होता है बहुत सारे अमीर स्टूडेंट्स विदेश में पड़ भी पाते हैं लेकिन बहुत सारे गरीब स्टूडेंट्स आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उनके सपने को साकार नहीं कर पाते वहीं बहुत से प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप मिल जाती है लेकिन सामान्य परिवार के आम छात्रों को पैसे की व्यवस्था करने में बहुत बड़ी समस्या आती है।

विदेश में पढ़ाई से लेकर बहुत सारे लोग एजुकेशन संबंधी लोन लेते हैं अगर एजुकेशन लोन की बात करें तो कई सारे बैंकों ने अपनी ब्याज दरें 6.75 से 7.15 प्रतिशत तक कम कर दिया है इसकी वजह से एजुकेशन लोन की (EMI) भी कम हो गई है या हम आपको अलग-अलग बैंकों के द्वारा एजुकेशन लोन की ईएमआई (EMI )ऑफर करने के बारे में बताएंगे

  • बैंक ऑफ बड़ौदा BOB बैंक ऑफ बड़ौदा से एजुकेशन लोन-Bank Of Baroda BOB Education Loan From Bank Of Baroda

6.75 प्रतिशत की एजुकेशन लोन दर ऑफर कर रहा है यहां दर 7 साल के टेन्योर के लिए 20 लाख के एजुकेशन लोन के लिए ऑफर किया गया है इस हिसाब से आपकी मासिक ईएमआई किस्त 29952 रुपए बनती है यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एजुकेशन लोन पर सबसे कम ब्याज दरें पेश करने वाली लैंडर्स की सूची में एक और सार्वजनिक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी है यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज दरें 6.8 प्रतिशत से शुरू होती है इस हिसाब से की ईएमआई 29990 रुपए है

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI से एजुकेशन लोन-Education Loan from State Bank of India SBI

this image represents the education loan state bank of India
STATE BANK OF INADIA IMAGE

देश के सबसे बड़े स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 6.85 फ़ीसदी की दर पर एजुकेशन लोन ऑफर कर रहा है यहां बीओबी और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से थोड़ा महंगा है इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मैं भी एजुकेशन लोन पर ब्याज दर 6.85 प्रतिशत ही है ऐसे में इन बैंकों से लोन लेने पर आपकी ईएमआई ₹30000 होगी पंजाब नेशनल बैंक सस्ता एजुकेशन लोन देने वाले बैंकों की लिस्ट में सरकारी क्षेत्र के बैंक टॉप पर है

पंजाब नेशनल बैंक से एजुकेशन लोन -Education Loan From Punjab National Bank

6.9 प्रतिशत की दर पर एजुकेशन लोन ऑफर कर रहे हैं यहां दर 7 साल की अवधि के साथ 20 लाख रुपए के एजुकेशन लोन के लिए ऑफर किया गया है ।

this image represents Panjab national bank
PANJAB NATIONAL BANK IMAGE

इन बातों को ध्यान रखना बिजी है जरूरी

  • एजुकेशन लोन के लिए बैंक का चुनाव करते समय अलग-अलग लेंडर से ब्याज की दरों की तुलना करें आप नान बैंकिंग फाइनेंस कंपनी से भी लोन ले सकते हैं तुलना के जरिए आप यहां समझ पाएंगे कि किस बैंक में ब्याज दर सबसे सस्ती है
  • आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपकी ईएमआई कितनी होगी यहां एजुकेशन लोन की ब्याज दर पर निर्भर करता है ब्याज दर जितनी ज्यादा होगी आप पर ईएमआई का बोझ उतना ही ज्यादा होगा
  • पढ़ाई पूरी करने के बाद आपके बच्चे को समय पर लोन चुकाना होगा अगर लोन चुकाने में देरी होती है तो आपके बच्चे का क्रेडिट स्कोर प्रभावित हो सकता है
  • एजुकेशन लोन देश या विदेश में कहीं भी स्टडी के लिए हो या चोट आपको मिलती है एजुकेशन लोन पर टैक्स छूट का लाभ लोन का ब्याज चुकाया जाना शुरू किए जाने वाले साल से 8 साल तक किया पूरा ब्याज चुकता हो जाने जो भी अवधि पहले खत्म हो तक लिया जा सकता है
x
10 हजार रुपये डाउन पेमेंट कर घर लाएं Hero HF Deluxe बाइक, हर महीने50 लाख के Mudra Loan योजना का आज ही लाभ उठाएं जाने50 हजार से 10 लाख तक का लोन मिलना शुरू | Apply NowBest Loan Settlement in 2024chhath festival loan-क्यों गोल्ड लोन के लिए NBFCs की बजाय बैंक हैंchhath festival paytm loan 3 लाख तक का लोन पाने का सबसेdigital personal loan : यह बँक देगी सिर्फ 10 मिनिट मे 50Education loan: पढ़ाई पूरी करने में नहीं होगी परेशानी,Fake App:फेक लोन ऐप्स पर सरकार का कसता शिकंजा, GoogleFlipkart -फ्लिपकार्ट द्वारा दिए जा रहे एक शानदार ऑफर के
50 हजार से 10 लाख तक का लोन मिलना शुरू | Apply NowSBI से लेना चाहते हैं Personal Loan, इतनी देगी होगी EMIसरकारी बैंक SBI ने एसएमई की सुविधा के लिए एक नई मुहिम की शुरुआत की है।Recurring Deposit पर आपको कितना देना होगा ब्याज और कैसे मिलेगा लोनEducation loan: पढ़ाई पूरी करने में नहीं होगी परेशानी,