Skip to content

मुद्रा लोन SBI,मुद्रा लोन योजना क्या है और इसमें कैसे लोन मिलता है? पीएम मुद्रा लोन योजना (PMMY )2024

महिला मुद्रा लोन
84/ 100

मुद्रा लोन SBI इसका मतलब यह है । कि आप मुद्रा लोन एक सरकारी आर्थिक योजना है ओर आप इसे सरकारी बैंक SBI(state bank of India ) की नजदीकी शाखा मे संपर्क करके इस योजना का लाभ उठा सकते है ।

मैं आपको पीएम मुद्रा लोन योजना (PMMY) के बारे में जानकारी दे सकता हूँ। यह एक भारत सरकार द्वारा चलाई गई योजना है, जो छोटे व्यापारों और मजदूरों को लोन देने के लिए है। इसका उद्देश्य है छोटे व्यापारों और मजदूरों को अधिक आसानी से लोन प्राप्त करना और उनकी व्यवसायिक विकास को बढ़ावा देना।

इस योजना के तहत, बैंकों और संगठनों से लोन मिलने के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए आवेदक को एक व्यवसायिक योजना बनाना होगा, जो उसकी व्यवसायिक स्थिति और अनुमानित वार्षिक आय को दर्शाता है। इसके अलावा,

मुद्रा लोन
मुद्रा लोन इमेज

मुद्रा लोन में सब्सिडी,मुद्रा लोन से अमीर कैसे बने,

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरूआत ऐसे लोगों को लोन देने के लिए की गई, जो खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। इसमें आवेदक को 10 लाख तक का लोन मिलता है। सरकार इस योजना के तहत गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु व सूक्ष्म उद्यम को बिना गारंटी लोन देती है।

हालाकि इस योजना के तहत उद्यमियों को अपना बिजनेस प्‍लान बैंक को बताना होता है, तभी लोन अप्रूव होता है। आइए जानते हैं कि कैसे आप इस योजना के तहत लोन पा सकते हैं।

PM Mudra Loan योजना को 8 अप्रैल 2015 में पेश किया गया था। लोन को तीन कटैगरी शिशु, किशोर और तरुण के रूप में दिया जाता है। शिशु कटैगरी में 50,000 रुपये तक,

किशोर में 50,000 से 5 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। जबकि तरुण कटैगरी में 5 लाख से 10 लाख रुपये तक का लोन मिलता है। लोन चुकाने की अवधि को पांच साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है। इस योजना के तहत वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए 329715.03 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं।

मुद्रा लोन की सहायता से आप सरकार से कम ब्याज पर लोन ले कर अपना व्यापार सुरू करके कुछ ही सालों मे करोड़पति बन सकते हो आपको लगातार अपने व्यापर को बढ़ते रहना है । अपने मुद्रा लोन को बार बार लेकर ओर समय पर अपनी किस्त सरकार को जमा कर कर अपने बैंक खाते की क्रेडिट लिमिट बड़ा कर आप लाखों का लोन लेकर बड़ा व्यापार कर सकते हो ओर करोड़पति बन सकते हो ।

माननीय प्रधानमंत्री जी ने देश के लोगों के लिए अलग-अलग योजनाएं चला रखी है, आज हम आपको माननीय प्रधानमंत्री जी की एक ऐसी लोन योजना के बारे में बता रही हैं जिसमें 10 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं, यह मोदी सरकार की सबसे बड़ी लोन योजना है,

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत वह व्यक्ति लोन प्राप्त कर सकते हैं जो 10 लख रुपए तक की आवश्यकता वाला लोन चाहते हो तो ऐसे व्यक्ति अब कहीं बैंक जाने की जरूरत नहीं है अब यह लोन पीएम मुद्र योजना के तहत प्राप्त कर सकते हैं जो आपके बैंक खाते में प्राप्त होगा,

माननीय प्रधानमंत्री जी की इस मुद्रा योजना के तहत लोन प्राप्त करना बहुत ही आसान है कोई भी व्यक्ति लोन प्राप्त कर सकता है लेकिन इसके लिए पात्रता को पूर्ण करना जरूरी है, योजना के सभी दस्तावेज होने जरूरी है जिसकी जानकारी हम आपको विस्तार से नीचे बताएंगे और लोन प्राप्त करने हेतु आवेदन की प्रक्रिया पर विस्तार से बताएंगे, 

PMMY क्या है ?

PMMY(Pradhan Mantri MUDRA Yojana ) प्रधान मंत्री मुद्रा योजन :- यह देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इसकी सुरुवात गरीब ओर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सहायता देने के लिए किया है’

मुद्रा लोन टोल फ्री नंबर

सरकार ने उनके लिए 2 टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर शुरू किये हैं वे 18001801111 और 1800110001 हैं, जोकि साल के 365 दिन और 24 घंटे ओपन रहेंगे. अतः इसमें आप कभी भी कॉल करके प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के बारे में जो भी जानकारी प्राप्त कर सकते है । ओर अपने मुद्रा लोन का पूरा ब्योरा ले सकते है । यह बहुत सुगम है ।

महिलाओं के लिए मुद्रा लोन कैसे मिलता है ?

महिलाओं के लिए मुद्रा लोन लेने के लिए सबसे पहले आप अपने नजदीकी सरकारी बैंक में जाएँ। इसके बाद वहां से मुद्रा लोन योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करें। इसके बाद अपने व्यवसाय से संबंधित सभी जानकारी दें। अब फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी भरें और साथ ही दस्तावेजों को अटैच कर।

अगर महिलाएं इस योजना के माध्यम से अपने व्यवसाय के लिए लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक में जाएँ जहाँ मुद्रा लोन दिया जाता हो।

उसके बाद बैंक के अधिकारी को अपने व्यवसाय से संबंधित सभी जानकारी दें।

उसके बाद अधिकारीयों द्वारा वहां से मुद्रा योजना का फॉर्म प्राप्त करें।

उसके बाद फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी भरें और फॉर्म के साथ सभी दस्तावेजों को अटैच कर दें।

अब फॉर्म को दस्तावेजों के साथ बैंक में जमा कर दें जिससे आपको पात्रता की जाँच की जाएगी।

अगर आप इसके पात्र होंगे तो आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लोन मिल जायेगा।

इस प्रकार आप आसानी से मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन लेकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

इस योजना से लोन छोटे कारोबार शुरू करने वाले या अपने छोटे व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए ले सकते हैं।
पीएम मुद्रा लोन लेने वाली महिला की आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
आवेदन करने वाली महिला बैंक में डिफॉल्टेर नहीं होना चाहिए।


इस योजना का लाभ महिला एवं पुरुष दोनों ले सकते है।

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट डिटेल
  • निवास प्रमाण पत्र
  • कारोबार का प्रमाण पत्र
  • आवेदिका के पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
x
10 हजार रुपये डाउन पेमेंट कर घर लाएं Hero HF Deluxe बाइक, हर महीने50 लाख के Mudra Loan योजना का आज ही लाभ उठाएं जाने50 हजार से 10 लाख तक का लोन मिलना शुरू | Apply NowBest Loan Settlement in 2024chhath festival loan-क्यों गोल्ड लोन के लिए NBFCs की बजाय बैंक हैंchhath festival paytm loan 3 लाख तक का लोन पाने का सबसेdigital personal loan : यह बँक देगी सिर्फ 10 मिनिट मे 50Education loan: पढ़ाई पूरी करने में नहीं होगी परेशानी,Fake App:फेक लोन ऐप्स पर सरकार का कसता शिकंजा, GoogleFlipkart -फ्लिपकार्ट द्वारा दिए जा रहे एक शानदार ऑफर के
50 हजार से 10 लाख तक का लोन मिलना शुरू | Apply NowSBI से लेना चाहते हैं Personal Loan, इतनी देगी होगी EMIसरकारी बैंक SBI ने एसएमई की सुविधा के लिए एक नई मुहिम की शुरुआत की है।Recurring Deposit पर आपको कितना देना होगा ब्याज और कैसे मिलेगा लोनEducation loan: पढ़ाई पूरी करने में नहीं होगी परेशानी,