गाय -भैस पुराने समय से ही मानव समाज के पालतू पशु रहे है । चाहे गाय की बात करो या भैस की दोनों की अपनी अपनी विषताए है । आज के समय मे गाय के दूध से जायद महंगा भैस का दूध मिलता है । अगर समझने की बात करे तो एक भैस के दूध की कीमत महीने की सरकारी नोकरी करने वाले एक व्यक्ति के बराबर होती है । कुछ शहरों जैसे दिल्ली चण्डीगड़ ओर बंगलोर मे गाय ओर भैस के दूध की बहुत भारी मात्रा मे मांग है ।
पशु पालन के लिए भी आप लोन ले सकते हो
गाय-भैस के पालने के लिए सरकार ने पशु किशन क्रेडिट कार्ड योजन के तहत जो भी व्यक्ति पशुपालन के सकता हो उसे सरकार से 1,60000रुपये तक का लोन ले सकते हो । यह बहुत ही आसान तरीके से मिलजात है ।
गाय-भैस से कैसे करे मोटी कमाई ?
गाय या भैस आप कोई भी लोन से खरीद सकते हो जैसे हम लोग निबंद लिखते थे की गाय के गोबर से खाद बंता है उसे खेत मे डाल कर पारंपरिक खेती कर सकते खेत की जमीन उपजाऊ होती है ,
गाय-भैस को पालने से हम कितनी कमाई कर सकते है अगर एक भैस एक दिन मे 10 लीटर दूध देती है ओर दिल्ली मुंबई ,या गुरु ग्राम मे एक लीटर दूध की कीमत 80 रुपये है । अगर आप 3 या 4 लोग मिलकर 10 भैस को पालते है तो गणित यह कहता है की आप 250000 रुपये तक काम सकते हो जो लगातार होगी ही होगी गाय-भैस रोज आपको दूध देती है सुबह ओर शाम दोनों समय कभी छुट्टी नहीं करत है ।
गाय-भैस के लिए बैंक से लोन कैसे मिलेगा ?
केंद्र सरकार की पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजन के तहत आप देश के किसी भी कोने मे रहते हो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हो ,
इसके लिए ग्रामीण बैंक , सरकारी बैंक व जिस भी बैंक मे आपका खाता हो उसमे जाकर आप इस योजना के लाभ ले सकते हो ,
किसानों के लिए सरकार ने किसान कॉल सेंटर मे कॉल कर सकते हो वह से भी पूरी जानकारी पा सकते हो
गाय-भैस लोन के लिए जरूरी दस्तावेज
जैसे होम लोन ओर कार लोन के लिए आपको बैंक मे जरूरी दस्तावेज चाहिए होते है बस वैसे ही पशुपालन के लिए भी लोन के लिए इन सब की जरूरत होती है
- आधार कार्ड -Aadhar card
- पैन कार्ड -pan card
- बैंक मे खाता -bank account
- पासपोर्ट साइज़ फोटो -photo
- आय-प्रमणपत्र
- पशुपालन के लिए पर्याप्त जमीन
गाय -भैंस लोनके लिए आवेदन कैसे करें ।
- इसके लिए आपको नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन करना होगा.
- सबसे पहले आपको आवेदन फॉर्म लेना है. जिसमें अच्छे से अपनी जानकारी भरकर आपको बैंक में जमा करना होगा.
- फिर आपको केवाईसी (KYC) करवाना पड़ेगा. जिसके लिए आपको आधार कार्ड (Aadhaar Card), पैन कार्ड (Pan Card), वोटर कार्ड (Voter Id Card) व पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ेगी.