Skip to content

क्रेडिट कार्ड के फायदे ओर नुकसान 2023|Advantages and Disadvantages of Credit Cards 2023

Table of Contents

83/ 100

credit card क्रेडिट कार्ड एक तरीके का लोन ही होता है आप कही पर भी उसे अपनी जरूरत के हिसाब से प्रयोग मे ले सकते है

दोस्तों हर चीज के कुछ फायदे होते है तो कुछ नुकसान भी होते है बहुत सारे सरकारी ओर गैर सरकारी बैंक आपको क्रेडिट कार्ड लोन देते है ओर आपके के पास फोन कॉल भी आते रहते है अगर आप क्रेडिट कार्ड को समझदारी से प्रयोग करते है तो आप अपनी जिंदगी मे आर्थिक योजना को काफी अच्छे से चल सकते हो अगर अपने गलत तरीके से उसका प्रयोग किया तो आप बहुत बड़े कर्ज मे भी जा सकते हो आपको अपनी सही विवेक से इसका प्रयोग करना है ।

क्रेडिट कार्ड के 10 बड़े नुकसान

यह इमेज क्रेडिट कार्ड के बारे मे है ।
यह पिचर क्रेडिट कार्ड की है

1-वार्षिक फीस ओर दूसरे चार्ज-Annual fee plus other charges

पहले साल मे जब आपको क्रेडिट कार्ड मिलता है तो वह आपके लिए फ्री होता है । उसके बाद जैसे ही एक साल पूरा होता है तो क्रेडिट कार्ड के प्रकार के हिसाब से आप से चार्ज वशूल जाता है

2-ओवरड्राफ्ट लिमिट से ज्यादा पर फीस-Fee for exceeding the overdraft limit

जैसे ही आपके क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट पर हो’जाती है तो आपसे ओवर्ड्रैफ्ट लिमिट चार्ज लिया जाता है । यह बैंक तह करता है जो % के रूप मे लिया जाता है अधिकतर मामलों मे यह बहुत जायदा होता है ।

3-डू डेटे (due date ) के पार होने पर लगता है अधिक जुर्माना -Exceeding the due date attracts a higher fine

क्रेडिट कार्ड ग्राहक को ड्यू डेट होने पर अधिक पेमेंट देनी होती है यह भी निश्चित प्रतिशत ओर बची हुई पेमेंट के आधार पर होती है ।

4-आउट्स्टेशन चेक पर अधिक पेमेंट-Excess payment on outstation check

यदि क्रेडिट कार्ड ग्राहक किसी भी दूसरे बैंक के द्वारा अपनी पेमेंट का भुगतान है तो उसको अतरिक्त पेमेंट करनी होती है यह न्यूनतम जीरो होती है ।

5-दुबलिकेट स्टेटमेंट के लिए भी फीस लेना-Fee for duplicate statement also

डुबलिकेट स्टेटमेंट पाने के लिए भी क्रेडिट कार्ड ग्राहक को फीस का भुगतान कारण होता है । यह भी अलग अलग प्रकार के क्रेडिट कार्ड के आधार पर तह होता है ।

6-विदेशी मुद्रा प्राप्त करने पर चार्ज-Charges for receiving foreign exchange

विदेशी मुद्रा के लेने देन मे transaction network के आधार अपनी देश की मुद्रा मे बदलने के लिए चार्ज लिया जाता है ।

7-पेट्रोल डीजल ओर अनलाइन टिकट-petrol diesel and online ticket

क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल और रेलवे टिकट खरीदने पर निश्चित पेमेंट वसूली जाती है. ये एक सुविधा है, जिसे अक्सर लोग अदा करने में दिक्कत महसूस नहीं करते.

8-क्रेडिट कार्ड को कैश कराने का चार्ज -credit card cashing charges

क्रेडिट कार्ड को कैश करने के समय पर ग्राहक से अधिक चार्ज वशूल जनता है यह 10%से अधिक भी लिया जाता है

9-क्रेडिट कार्ड को दुबारा प्राप्त करने के लिए चार्ज -Credit card recovery charges

क्रेडिट कार्ड जब कभी गुम हो जाये या खो जाए , या खराब हो जाए तो कंपनी दोबारा क्रेडिट कार्ड देने के लिए चार्ज वशूलती है

10-18 GST ओर अन्य ब्याज का भुगतान-18 Payment of GST and other interest

क्रेडिट कार्ड की फीस, ब्याज और अन्य चार्जेस पर भी 18 फीसदी की दर से जीएसटी वसूला जाता है, इसलिए ब्याज और अन्य चार्जेस को कम कर जीएसटी से भी राहत मिलती है।

यह इमेज क्रेडिट कार्ड के बारे मे है ।
यह इमेज क्रेडिट कार्ड की है

हिडन चार्जेस से निपटने के लिए कुछ टिप्स-

  1. रिसर्च करना बेहद जरूरी.
  2. आवेदन करने से पहले क्रेडिट कार्ड पर पर्याप्त रिसर्च करें.
  3. पता करें कि किस कंपनी का कौन-सा कार्ड ज्यादा फायदेमंद रहेगा.
  4. अपनी जरूरत के आधार पर ही क्रेडिट कार्ड लें.
  5. शुरुआती रेट्स और क्रेडिट कार्ड से जुड़े चार्जेज को समझें.
  6. साथ में मिली बुकलेट और कार्ड के पीछे छपे नियमों को अच्छे से पढ़ें.
  7. कॉस्टमर केयर से बाते करते रहे ओर पूरी जानकारी रखे ।

क्या करें, क्या न करें…

  1. शॉपिंग के दौरान समझदारी बरतें.
  2. गैरजरूरी वस्तुएं न खरीदें.
  3. समय पर ब्याज और बिल में दिए गए चार्ज से थोड़ा ज्यादा ही पेमेंट करें.
  4. मासिक स्टेटमेंट पढ़े और समझें.
  5. गैरजरूरी चार्ज की शिकायत करें.
  6. अपने क्रेडिट कॉर्ड की जो क्रेडिट लिमिट है, उससे ज्यादा खर्च कभी न करें.
x
10 हजार रुपये डाउन पेमेंट कर घर लाएं Hero HF Deluxe बाइक, हर महीने50 लाख के Mudra Loan योजना का आज ही लाभ उठाएं जाने50 हजार से 10 लाख तक का लोन मिलना शुरू | Apply NowBest Loan Settlement in 2024chhath festival loan-क्यों गोल्ड लोन के लिए NBFCs की बजाय बैंक हैंchhath festival paytm loan 3 लाख तक का लोन पाने का सबसेdigital personal loan : यह बँक देगी सिर्फ 10 मिनिट मे 50Education loan: पढ़ाई पूरी करने में नहीं होगी परेशानी,Fake App:फेक लोन ऐप्स पर सरकार का कसता शिकंजा, GoogleFlipkart -फ्लिपकार्ट द्वारा दिए जा रहे एक शानदार ऑफर के
50 हजार से 10 लाख तक का लोन मिलना शुरू | Apply NowSBI से लेना चाहते हैं Personal Loan, इतनी देगी होगी EMIसरकारी बैंक SBI ने एसएमई की सुविधा के लिए एक नई मुहिम की शुरुआत की है।Recurring Deposit पर आपको कितना देना होगा ब्याज और कैसे मिलेगा लोनEducation loan: पढ़ाई पूरी करने में नहीं होगी परेशानी,